
उत्तराखंड राज्य में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही थी। बता दे कि बीते शुक्रवार को एक दिन में बिजली की मांग 6.02 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है जिससे यूपीसीएल को काफी लोड उठाना पड़ा और यह काफी चिंताजनक स्थिति भी है।
प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते यूपीसीएल के लिए काफी चुनौतियां खड़ी हो रही है और यूपीसीएल को काफी अधिक बिजली उपलब्ध करानी पड़ रही है मगर बीते शनिवार को बदलते मौसम के साथ बिजली की मांग में भी गिरावट दर्ज की गई है। बिजली की मांग में गिरावट दर्ज होने के कारण यूपीसीएल को काफी राहत मिली है और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पूरे महीने बिजली की औसत मांग 5.1करोड़ यूनिट पहुंची। 2018 में बिजली की औसत मांग 4 करोड़ यूनिट, 2019 में 4.2 और 2023 में 4.3 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी मगर इस बार बीते वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बिजली की मांग 5.01 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है जिससे यूपीपीसीएल को काफी चुनौती पूर्ण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बीते शनिवार को बदलते मौसम के बाद आज रविवार को बिजली की मांग 6.02 करोड़ यूनिट से गिरकर 5.8 करोड़ यूनिट पहुंच गई है।