Uttarakhand- 50 को हराओ एलपीजी के दाम खुद-ब-खुद 500 से नीचे आ जाएंगे……. जानिए क्या बोले हरीश रावत

उत्तराखंड। आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को सल्ट विधानसभा के वोटरों को वर्चुअली संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उनका कहना था कि भाजपा के शासनकाल में ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है भाजपा से पहले देश में कभी भी इतनी महंगाई नहीं देखी। आज फल, सब्जियों से लेकर एलपीजी के दाम तथा तेल के दाम सातवें आसमान को छू रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में इस बार भाजपा के 50 प्रत्याशियों को हरा दे तो प्रधानमंत्री मोदी एलपीजी सिलेंडर के दाम खुद ही 500 से कम कर देंगे।

तथा उन्होंने वर्चुअली सल्ट विधानसभा के वोटरों को संबोधित करते हुए चुनावी वादे किए और कहा कि यदि एक बार कांग्रेस की सरकार बन गई तो राज्य में सबसे पहले बेरोजगारी को दूर करने के उपाय किए जाएंगे सबसे पहले प्रहार बेरोजगारी पर ही किया जाएगा। नए पद के सृजन के साथ-साथ बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। साथ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद पहले वर्ष 100 तथा दूसरे वर्ष 200 यूनिट बिजली उत्तराखंड की जनता को मुफ्त मिलेगी। तथा भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों का पैसा पूंजीवादी लोगों को दे दिया है भाजपा को जनता की कोई फिक्र नहीं है। इसलिए अगर महंगाई, बेरोजगारी दूर करनी है तो एक बार फिर से कांग्रेस को वापस लाना होगा।