Uttarakhand:- पहाड़ी दरकने से हाईवे पर आया मलबा…..चार घायल, एक लापता…. बंद हुआ यातायात

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आनी शुरू हो चुकी हैं। बता दे कि कोटद्वार – पौड़ी हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण आवागमन ठप हो गया है और इस दौरान चार लोग घायल हो गए इसके अलावा एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना भी है।

कोटद्वार- पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच सिद्धबली के करीब 4 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है इस हादसे के दौरान चार लोग घायल हो चुके हैं एवं एक अन्य व्यक्ति लापता है। यह घटना आज शनिवार के दोपहर की है और नेशनल हाईवे भी पहाड़ी दरकने के कारण बाधित हो गया है। भारी बारिश के बाद आज शनिवार को यह भूस्खलन की घटना देखने को मिली और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है और मैक्स वाहन के मलबे में दबे होने की सूचना भी मिली है। उत्तराखंड राज्य भूस्खलन की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है और मानसून में भूस्खलन का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है इस मार्ग पर अब वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से बंद हो गया है। मार्ग बंद होने के कारण लालढांग क्षेत्र के कई गांवो का संपर्क भी कोटद्वार से कट गया है।

Recent Posts