Uttarakhand:- लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगो ने हड़पे लाखों रुपए…. महिला ने दी जान….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला से साइबर ठगों ने लोन के नाम पर 1.91 लाख रुपए ठग लिए इसके बाद महिला ने सदमे में आकर अपनी जान दे दी। सूरज भट्ट द्वारा पुलिस को बताया गया है कि उसकी मां गंगा देवी के फोन पर 2 मार्च को एक कॉल आई थी और 4 मार्च को उसकी मां ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। अज्ञात के खिलाफ महिला के बेटे ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज करवाया है और महिला ने जिस नंबर पर गूगल पे से रकम डाली थी उस नंबर की जांच भी हो रही है।

बता दे कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने बताया कि 2 मार्च को उसकी मां को फोन आया था और कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया कहा कि वह उसे लोन दिलवा देगा महिला भी उसके झांसे में आ गई और लोन करवाने के लिए राजी हो गई तथा उसने फोन करने वाले व्यक्ति के खाते में 1, 91,550 रूपए ट्रांसफर करवा लिए। इसकी जानकारी परिवार में नहीं थी जब बाद में मां का फोन चेक किया तो पता चला कि यह ठगी का मामला है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गूगल पे नंबर की जांच भी की जा रही है।