Uttarakhand- कोरियर के नाम पर युवती से की गई साइबर ठगी…. मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य में साइबर ठगी के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आते रहते हैं बता दें कि एक ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आ रहा है जहां ज्वालापुर क्षेत्र की युवती से कोरियर के नाम पर 69000 की ठगी कर ली गई।

इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शालिनी शानू निवासी सुपर्णा अपार्टमेंट आर्य नगर ने तहरीर देते हुए बताया कि ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट पर एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई और उसने अपना नाम विशाल आहूजा बताया तथा कहा कि वह लिबर्टी ग्रुप कंपनी में कार्यरत है और युवक ने उसे रिलायंस डिलीवरी कंपनी से एक कोरियर भेजने की बात की थी। कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने उससे संपर्क करते हुए कहा कि उसका एक कोरियर आया है जिसके लिए उसे 38999 देने होंगे उसने जब विशाल आहूजा से संपर्क किया तो उसने भी रकम देने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वह रकम से वापस कर दी जाएगी इसके बाद युवती ने पैसे दे दिए इसके बाद युवती से₹30000 की रकम और ले ली गई पर उसे कोरियन नहीं मिला और ना ही रकम वापस मिली। इस मामले में युवती ने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Recent Posts