Uttarakhand:- रद्द हुए 8 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम….. मार्चुला हादसे के बाद सादगी से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

उत्तराखंड राज्य में इस बार राज्य स्थापना दिवस काफी सादगी के साथ मनाया जाने वाला है। मार्चुला बस हादसे के बाद 8 नवंबर को प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और पूरे प्रदेश में सेवा तथा स्वच्छता के कार्यक्रम उस दिन आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना पूरे राज्य के लिए काफी शोक भरी है इसलिए सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है और 8 नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। उत्तराखंड राज्य में 8 नवंबर को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए थे मगर अब उन्हें स्थगित करते हुए प्रदेश भर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और बड़े समारोह, लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सचिवालय में रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।