
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अधीन चंपावत परिसर का कायाकल्प होगा इसके लिए 25 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर हो चुकी है। छात्र-छात्राओं को मिनी स्टेडियम और आधुनिक लाइब्रेरी का लाभ यहां पर मिलेगा और सुरक्षा के लिए चार दिवारी का निर्माण भी किया जाएगा। चंपावत परिसर में जल्द ही मिनी स्टेडियम और आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात मिलेगी और इन सुविधाओं का विस्तार होने से विद्यार्थियों में काफी खुशी की लहर है और यहां पर अध्यनरत 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं को जल्द ही मिनी स्टेडियम का लाभ मिलेगा वही आधुनिक पुस्तकालय जब अस्तित्व में आएगी तो पाठ्यक्रम संबंधी किताबों के लिए उन्हें संघर्ष नहीं करना पड़ेगा इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए परिसर में चार दिवारी का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।


