Uttarakhand- कोरोना का बढ़ता कहर……… राज्य के इस जनपद को बनाया कंटेटमेंट जोन

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है। जनपद के टिकाडी क्षेत्र में दो परिवारों के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण जनपद के इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अब बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है।

पिथौरागढ़ में मिले कोरोना के इन मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है तथा पिथौरागढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है जिस कारण प्रशासन ने भी लोगों को कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले पिथौरागढ़ के टकाना क्षेत्र को 14 सितंबर को कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया था। पिथौरागढ़ के सीएमओ ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने से जनपद के कुछ गांवों को कंटेटमेंट जोन बना दिया गया है। फिलहाल जानकारी मिली है कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है।