Uttarakhand -: लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, 16 साल की छात्रा की मौत

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोविड-19 के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं| बीते 24 घंटों में 51 मामले सामने आए हैं| यह इस साल का 1 दिन में संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है|


राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 44 मामले सामने आए हैं| जबकि हरिद्वार व अल्मोड़ा में दो-दो और पौड़ी गढ़वाल में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है|


बता दें कि 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 52 है| उत्तराखंड में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 98 है| 2023 में अब तक 427 मामले मिल चुके हैं| जिसमें से 95% से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है|
देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस ने दोबारा पैर बसाने शुरू कर दिए है, जो चिंता का विषय है| हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है|


वही, चंपावत जिले में एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत की खबर सामने आई है| यह छात्रा चंपावत से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव की रहने वाली है| जिसे आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी हो रही थी| लेकिन इससे पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया| छात्रा एंटीजन जांच में कोविड-19 संक्रमित पाई गई थी|