देहरादून| राज्य में कोरोना का कहर जारी है| बीते 24 घंटे में कोरोना के 4402 नए मामले मिली है| जबकि लगातार दूसरे दिन 6 लोगों की मौत हुई है| कोरोना संक्रमण दर 11.85% रही है| वही 1956 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया बता दे कि सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है| पिछले दो दिनों में 8884 लोग संक्रमित पाए गए और 12 मरीजों की मौत हुई|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में 4402 नए मामले मिले हैं| जिसमें देहरादून से सबसे अधिक 1678 मामले सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 694, नैनीताल से 592, उधम सिंह नगर से 376, पौड़ी गढ़वाल से 229, अल्मोड़ा से 225, बागेश्वर से 148, टीआरएस 126, पिथौरागढ़ से 123, चंपावत से 75, चमोली से 73, उत्तरकाशी से 38 जबकि रुद्रप्रयाग से 16 लोगों की जांच रिपोर्ट पांच पॉजिटिव आई है|