Uttarakhand corona update :- राज्य में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटों में सामने आए डराने वाले आकड़े

उत्तराखंड में कोरोनावायरस अब चिंता बढ़ा रहा है| दून की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है| राज्य में आए दिन कोरोना केसों में वृद्धि हो रही है| बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 38 नए मामले सामने आए साथ ही एक मरीज की मौत भी हो गई| वही 42 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया| सबसे ज्यादा मरीज देहरादून जिले से सामने आ रहे हैं, जहां कोरोना का सबसे अधिक खतरा बना हुआ है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोरोना में 38 नए मामले सामने आए जिसमें देहरादून से 21, नैनीताल से 6, पौड़ी गढ़वाल से 5, हरिद्वार से तीन, उधम सिंह नगर से दो, चमोली से एक मरीज सामने आया| वही बचे हुए जिलों से कोई भी केस दर्ज नहीं किए गए| राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 222 है|