Uttarakhand corona update -: लगातार दूसरे दिन घटी कोरोना संक्रमण दर, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने संक्रमित

देहरादून| 2 दिनों से कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड को थोड़ी राहत मिल रही है| उत्तराखंड में ही नहीं है पूरे देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है| लेकिन चिंता इस बात की है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है| बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 2490 नए मामले सामने आए हैं| जबकि 10 मरीजों की मौत हुई है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 10 संक्रमित की मौत हुई है जिसमें नौ ने दून के विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ा और एक ने नैनीताल में दम तोड़ा है | 2490 संक्रमितो में कोरोना की पुष्टि हुई है| जिसमें देहरादून से 1005, हरिद्वार से 241, नैनीताल से 222, रुद्रप्रयाग से 186, पिथौरागढ़ से 134, अल्मोड़ा 127, पौड़ी गढ़वाल 125, चमोली से 118, उधम सिंह नगर से 108, बागेश्वर से 93, टिहरी गढ़वाल से 79, उत्तरकाशी से 32, चंपावत से 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है|