Uttarakhand corona update :- बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना 20 नए मामले, जाने आपके जिले में कितने

कोरोना के केसों में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगी है| उत्तराखंड की बात करें या पूरे देश की हर जगह कोरोना तेजी से बढ़ रहा है| कोरोना के साथ-साथ देश में ओमिक्रोन ने भी पांव पसार दिए हैं| जिसके चलते और अधिक खतरा बढ़ गया है| उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में रात्रि कर्फ्यू भी लग गया है, क्योंकि इस वक्त थोड़ी सी असावधानी भी बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है|


बीते 24 घंटों में उत्तराखंड से कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में सोमवार को 20 नए संक्रमित पाए गए| जिसमें से देहरादून में 12, ऊधमसिंह नगर 5, नैनीताल में 2, चंपावत में 1 संकमित सामने आया|


अगर हमको इस संक्रमण को फैलने से रोकना है तो पहले तो हमें वैक्सीन की दोनों डोज लगानी होगी, और फिर कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करना होगा| तभी इसे आगे बढ़ने से रोका जा सकता है| मास्क का प्रयोग, 2 गज दूरी आज भी उतनी ही जरूरी है, जो कोरोना की पहली लहर में थी|