Uttarakhand corona update -: बीते 24 घंटे में सामने आए 1413 संक्रमित, एक की मौत

कोरोना के मामलों में जिस प्रकार तेजी से वृद्धि हो रही है उससे स्थिति और अधिक भयानक होती जा रही है| बीते 24 घंटे में कोरोना 1413 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं| वही एक मरीज की मौत हुई है| और 482 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर गए|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को राज्य में 1413 नए मामले सामने आए हैं| जिसमें देहरादून से सबसे अधिक 505 नए संक्रमित, हरिद्वार से 299, उधम सिंह नगर से 203, पौड़ी गढ़वाल 147, नैनीताल से 139, चमोली से 34, टिहरी गढ़वाल से 22, अल्मोड़ा से 21, चंपावत से 12, रुद्रप्रयाग से 12, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ से 8, बागेश्वर से तीन मामले सामने आए| अब तक राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितो की संख्या 3 लाख 50 हजार 885 हो गई है| जिसमें से 7424 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, और तीन लाख 32 हजार लोग ठीक हो चुके हैं|