Uttarakhand- राज्य में फिर दहशत फैला रहा कोरोना….. डरावने हैं पिछले 24 घंटे के आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के आंकड़े दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच अब लगातार उत्तराखंड में कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला भी जारी हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि शनिवार को कोरोना के 118 नए मामले सामने आए और इसी दौरान दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत भी हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 261 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 843 रह गई हैं।

शनिवार को राज्य में 118 नए मामले सामने आए तथा दो की मौत भी हो गई। यह आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं अल्मोड़ा में पांच, चमोली में तीन ,चंपावत में एक, देहरादून में 63 ,हरिद्वार में तीन नैनीताल में 31, पौड़ी में एक, गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग और टिहरी में 11 मरीज सामने आए हैं। बीते शनिवार को राज्य के निजी और सरकारी लैब में जांच हेतु 2456 मरीजों के सैंपल भेजे गए जिसमें से 1897 की रिपोर्ट मिल पाई।