Uttarakhand- राज्य की इस स्कूल में सात छात्राओं में हुई कोरोना की पुष्टि… प्रशासन ने क्षेत्र को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

देहरादून। जिले के वेल्हम गर्ल्स स्कूल की सात छात्राओं में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है जिसके बाद इस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाते हुए क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के अगले आदेश तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी और जो छात्राएं तथा स्टाफ स्कूल के अंदर हैं वह कुछ समय के लिए बाहर नहीं जा पाएंगे। तथा साथ में कोई बाहर का व्यक्ति स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाएगा। कोरोना के मामले और अधिक ना फैले इसके लिए यहां पर सर्विलांस और सैंपलिंग की जाएगी। बता दें कि कोरोना के लक्षणों की पुष्टि के बाद में छात्राओं को स्कूल के 1 ब्लॉक में क्वारंटाइन कर दिया गया है।इस संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक स्कूल में कंटेनमेंट जोन समाप्त नहीं हो जाता तब तक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक निर्देशक डेयरी विकास की रहेगी। दरअसल बीते जनवरी माह से अभी तक वेलकम गर्ल्स स्कूल में कोरोना के 60 मामले सामने आ चुके हैं।