
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी दहशत मचानी शुरू कर दी है। राज्य में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना से छात्रा की मौत भी हो चुकी है और बीते शुक्रवार को देहरादून समेत 6 जिलों से कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए हैं। बढ़ रहे आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड राज्य में बीते शुक्रवार 7 अप्रैल को 29 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए हैं। बता दें कि देहरादून से कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 3, नैनीताल से दो, टिहरी ,पौड़ी और चंपावत से 1- 1 कोरोना का मामला सामने आया है। उत्तराखंड राज्य में कोरोना से एक छात्रा ने अपनी जान भी गवाई है। संक्रमित छात्रा को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था और एंटीजन टेस्ट में छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
