
उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामलो ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। राज्य में लगातार कोरोना केसो में इजाफा हो रहा है और कोरोना बढ़ने के साथ-साथ लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। बता दें कि राज्य के देहरादून जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना को लेकर देहरादून में चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। बीते शनिवार को देहरादून में 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 1 जनवरी से लेकर अब तक यहां 165 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल देहरादून में 143 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हालाकि 24 घंटे के अंदर 164 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट सामने आई है जो कि राहत की खबर है मगर जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सीएमओ डॉक्टर संजय जैन के मुताबिक वहां के अस्पतालों में सारे इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी नहीं है तथा डॉक्टर भी अलर्ट हैं। वहीं राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल में आने वाले बुखार के मरीजों की कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं और बुखार के मरीजों को आइसोलेट करने को कहा है।

