Uttarakhand:- मानक से ज्यादा बिजली खर्च करने पर कटेगा कनेक्शन……. लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

उत्तराखंड राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। बता दे कि देहरादून और हल्द्वानी में सबसे पहले इसकी शुरुआत होगी जो कि आगामी मई माह से होगी और बिजली बिल में भुगतान के दौरान होने वाली देरी या फिर जुर्माने का झंझट ही खत्म हो जाएगा क्योंकि मीटर हर महीने रिचार्ज होगा। बिजली की भारी मांग के बीच कटौती से पूरे मोहल्ले को झुझने का समय अब खत्म हो जाएगा बल्कि जो भी परिवार मानक से अधिक बिजली खर्च करेगा उसी का कनेक्शन कट जाएगा।

अब उपभोक्ताओं के हाथ में ही बिजली कटौती होगी। मानक से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं से यूपीसीएल मुख्यालय से कटौती कर दी जाएगी और आगामी मई माह से इसके लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने भी शुरू हो जाएंगे। यह योजना प्रदेश के 15,87,870 बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है और मई महीने से इसकी शुरुआत होगी जिसका कंट्रोल रूम यूपीसीएल मुख्यालय में बनेगा। मीटर लगने के बाद इसमें रिचार्ज किया जाएगा और मोबाइल की तर्ज पर ही बिजली बिल के हिसाब से कटौती होती रहेगी हर महीने इससे बिजली के बिल का हिसाब होगा और बिलों की अवधि संबंधित सभी विवाद खत्म हो जाएंगे।