Uttarakhand- कांग्रेसियों ने चलाया सत्याग्रह आंदोलन…… पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेसियों द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो जाने पर काफी विरोध जताया गया। पार्टी के सदस्यों ने इस विरोध के दौरान सत्याग्रह आंदोलन किया और हरिद्वार में सत्याग्रह के दौरान भगत सिंह चौक पर कांग्रेसियों तथा पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई इसमें कुछ कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल है। गिरफ्तारी के दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत धरने पर बैठ गए और रुड़की स्थित गांधी वाटिका में भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं का कहना है कि सरकार विपक्ष से डरी हुई है और लगातार विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। तमाम जांच एजेंसी के माध्यम से विपक्ष को डराने का काम किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता डरेंगे नहीं। कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और किसी भी सूरत में भाजपा के इस काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन करेगा जिसके बाद कार्यकर्ता शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर पहुंचे और यहां से उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को अपने वाहन में बैठा लिया हालांकि कुछ समय बाद उन्हें वाहन से उतार दिया गया।