Uttarakhand- राज्य में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखण्ड राज्य में कांग्रेस अब पदयात्रा निकालने जा रही है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान राज्यों की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा कर रहे कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में 2024 में सियासी पटकथा बदलने पर अभी से फोकस करना शुरू कर दिया है तथा कांग्रेस राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों तथा योजनाओं की विफलता को जनता के बीच आक्रामक तरीके से ले जाने की रणनीति बना रही है और सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की खामियों को मुद्दा बनाकर उत्तराखंड में इसके खिलाफ पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बता दें कि बीते गुरुवार को उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बैठक हुई और फैसला लिया गया कि चुनावी तैयारियों के साथ ही राज्य में पद यात्रा भी निकाली जाएगी। महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड के नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर हुए इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का कहना था कि अग्निपथ योजना से उत्तराखंड में काफी नुकसान हुआ है क्योंकि कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का यह घर है। सूबे के हर गांव का नौजवान फौज में जाना चाहता है और अग्निपथ से युवाओं का सपना टूटा है जिसके खिलाफ राज्य में कांग्रेस द्वारा पदयात्रा निकाली जाएगी।