
उत्तराखंड राज्य में लगातार पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों का ठंड से हाल बेहाल है तथा राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण मार्ग भी बंद हो गए हैं। राज्य में बीते शनिवार को भी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी हुई और नैनीताल में भी हिमकड़ बरसे। उत्तराखंड राज्य में हुई इस बर्फबारी से करीब 100 से अधिक गांव प्रभावित हैं तथा इस बर्फबारी के कारण गंगोत्री धाम से 30 किलोमीटर दूर सुक्की टाप पर हाईवे भी बंद हो चुका है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को भी रविवार के दिन मौसम में सुधार के कोई आसान नहीं है बल्कि आज कुमाऊं के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी। तथा इससे राज्य मे ठंड में और अधिक इजाफा होगा।

