Uttarakhand:- राज्य में आज शीत दिवस…. पहाड़ों से मैदान तक कोहरा बढ़ाएगा ठंड

उत्तराखंड राज्य के कुछ क्षेत्रों में आज पूरे दिन शीत दिवस जैसे हालात रहेंगे। देहरादून, हरिद्वार ,उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी में भीषण शीत दिवस रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आज पूरे दिन शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। उत्तरकाशी ,चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ-साथ अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है और ऐसे में पूरे प्रदेश भर के तापमान पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा तथा ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। शीत दिवस के चलते लोगों को काफी ठंड का एहसास होगा। नए साल में राज्य को बारिश और बर्फबारी झेलनी होगी। पर्वतीय जिलों में 31 दिसंबर तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।