उत्तराखंड राज्य में चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग में उपचुनाव की अधिसूचना उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव के आचार संहिता खत्म हो गई है और उसके बाद हरिद्वार तथा चमोली में फिर से आचार संहिता लागू होगी क्योंकि यहां पर उपचुनाव होने वाले हैं।
चुनाव आयोग में बद्रीनाथ विधानसभा चमोली और मंगलौर विधानसभा हरिद्वार चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। बद्रीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। वहीं मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई जिसके बाद अब दोनों क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे हैं।