Uttarakhand:- सीएम ने दिए निर्देश……. मदरसो के वेरिफिकेशन और अवैध फंडिंग की होगी जांच

उत्तराखंड राज्य में मदरसो के वेरिफिकेशन किए जाएंगे और इसके साथ ही अवैध फंडिंग की जांच भी होगी। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है और जिला स्तर पर समिति भी बनाई गई है। प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। मदरसो का पुलिस वेरिफिकेशन करेगी और अवैध फंडिंग को लेकर भी जांच करेगी इसके लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति भी बनाई गई है। आईजी व पुलिस प्रवक्ता उत्तराखंड डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे के अनुसार प्रदेश भर में मदरसों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा इसके साथ ही अवैध फंडिंग की भी जांच होगी और देखा जाएगा कि राज्य के मदरसो में बाहरी राज्यों के बच्चे तो नहीं पढ़ रहे हैं।समिति सभी मदरसो की जांच करेगी और जांच कर एक महीने में इसकी रिपोर्ट भी सौंपेगी।

Leave a Reply