Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में खूब बरसेंगे मेघ……..बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश को लेकर सतर्कता बरतनी काफी आवश्यक है।

राज्य में कई ऐसे संवेदनशील इलाके हैं जहां पर भूस्खलन आदि का खतरा बना रहता है और ऐसे में मौसम विभाग कहना है कि बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहे उत्तराखंड राज्य के अधिकतर जिलों में आज शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून ,टिहरी ,बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश को लेकर येलो लाइट जारी कर दिया गया है और अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के दौरान लोग सतर्कता बरतें और संवेदनशील इलाकों में जाने से बचे इसके साथ ही यदि काफी अधिक आवश्यक ना हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा न करें।