Uttarakhand:- राज्य के पर्वतीय जिलों में छाए बादल…… जानिए अगामी कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज सुबह से थोड़े-थोड़े बादल आसमान में दिखाई दिए और शाम होने तक अल्मोड़ा तथा आसपास के क्षेत्र को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया है। वही 3 जनवरी के बाद 8 जनवरी तक देहरादून में मौसम साफ रहेगा लेकिन 6 जनवरी को देहरादून में बादल छा सकते हैं। राजधानी देहरादून में कपकपाने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है हालांकि मसूरी में चटख धूप खिलने के कारण ठंड से थोड़ा राहत मिली। मैदानी इलाकों में हल्के कोहरे से दिन की शुरुआत हुई और मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा वही 3 जनवरी से 8 जनवरी तक देहरादून में मौसम साफ रहेगा और 6 जनवरी को बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून में कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण अहमदाबाद से देहरादून आ रही इंडिगो की उड़ान आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद एयरपोर्ट पर उतरी और इसके चलते फ्लाइट के समय में भी बदलाव करना पड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं जिससे कि ठंड में और अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Leave a Reply