Uttarakhand- मैदानी क्षेत्र में भी लगातार बढ़ रही है ठिठुरन…….. चकराता में लगातार गिर रहा है तापमान

उत्तराखंड राज्य में मौसम बदलने के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब राज्य के पर्वतीय इलाकों में ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में भी ठंड का एहसास होने लगा है।

देहरादून से लेकर चकराता जैसी जगहों पर तापमान गिरने के कारण ठिठुरन महसूस हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड लोगों को परेशान कर रही है और दिन भर चटक धूप से थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि सुबह शाम कड़ाके की ठंड से लोगों को जूझना पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है जिसके कारण ग्रामीण अलाव, अगीठी और रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं। बीते गुरुवार को भी लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं। बता दें कि छावनी बाजार चकराता समेत जौनसार बावर की ऊंचाई वाले इन इलाकों में सड़क पर जमा पाला हादसे की आशंका को भी बढ़ा रहा है। ग्रामीण बाजार क्षेत्र में सुबह दुकान देर से खोल रहे हैं और शाम को जल्दी बंद भी कर दे रहे हैं ठंड के कारण फसले और व्यापार भी काफी प्रभावित है।