उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधु का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है| एसएस संधु को 6 माह का सेवा विस्तार मिला है| वह इसी महीने रिटायर होने वाले थे|
बता दें मुख्य सचिव एसएस संधु को बद्रीनाथ, केदारनाथ पुनर्निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है| मुख्य सचिव एसएस संधु को सीएम धामी का विश्वासपात्र माना जाता है और प्रधानमंत्री कार्यालय उनके सेवा विस्तार के पक्ष में था| डॉ संधु प्रधानमंत्री की गुड बुक में है|
वहीं, मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने सचिवालय में राज्य में युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव 2023 की तैयारियों के संबंध में बैठक की|
कहा गया कि कौशल विकास विभाग अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में युवा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है| इस महोत्सव के माध्यम से राज्य सरकार के सभी विभाग अपने कौशल विकास और रोजगारपरक योजनाओं को युवाओं के समक्ष रखेंगे| इस महोत्सव के दौरान सभी विभाग युवाओं के लिए अपने स्टॉल लगाएंगे और युवाओं के लिए काउंसलिंग सेशल और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे| इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को युवा महोत्सव गढ़वाल एवं कुमाऊं दोनों मंडलों में आयोजित किए जाने के निर्देश दिए|