
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बड़ी सौगात देंगे। बता दे कि एक दिवसीय भ्रमण के दौरान वह रांसी स्टेडियम में महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह और कमिश्नरी के पास देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह कंडोलिया मैदान में दिशा ध्याणी थौला मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे और लगभग 800 करोड़ की 353 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस दौरान स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कंडोलिया थीम पार्क में लगाए गए स्टालों में स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार स्थानीय उत्पादों की जानकारी भी मुख्यमंत्री द्वारा ली जाएगी। स्टालों में भीमल पेंटिंग की प्रदर्शनी पिरूल और खजूर से क्राफ्ट निर्माण आदि प्रदर्शनिया लगाई जाएगी तथा लोक संगीत एवं नृत्य के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया जाएगा।
