Uttarakhand-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा दावा…… कहा पांचो राज्यों में सरकार बनाएगी बीजेपी

देश में पांच राज्यों के अंतर्गत होने वाले विधानसभा चावन की घोषणा हो चुकी है और चुनाव घोषणा के बाद उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार बनाएगी। उनका कहना है कि पांचो राज्यों की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनने का मन बनाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश के लिए कार्य किया जा रहा है।इन राज्यों में भी विकास व केंद्रीय योजनाएं धरातल तक पहुंचेंगी। बता दे कि मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि उन्होंने राजस्थान ,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौर में वहां की जनता का भाव देखा है तथा हैदराबाद व तेलंगाना में भी जनता डबल इंजन सरकार चाहती है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है और भारत के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। जी-20 के बाद पूरी दुनिया ने भारत के सामर्थ्य, संस्कृति व ताकत को देखा है तथा आज भारत दुनिया की नजर में इस भूमिका में आ गया है कि हर बड़ी घटना में भारत के रुख का इंतजार होता है तथा जनता पांचो राज्यों में भाजपा को चुनेगी और भाजपा ही सभी राज्यों में सरकार बनाएगी।