
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे के दौरान फंसे मजदूरों को बाहर निकलने का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। बता दें कि 17 दिनों से फंसे मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस दौरान सिलक्यारा पहुंचे और उनका काफिला कंट्रोल रूम पहुंचा। ब्रेक थ्रू की सूचना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पहली प्रक्रिया देते हुए कहा कि टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है और उन्होंने एक्स पर कहा है कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फल स्वरुप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है और धीरे-धीरे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। देशवासियों की प्रार्थना तथा बचाव दल के प्रयास रंग लाए और बाबा बौख नाग जी की कृपा से श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल पा रहे हैं।
