उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सचिवालय में बीते सोमवार को सशक्त उत्तराखंड @25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई अल्प, मध्य, दीर्घकालिक रोड मैप की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंपा के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाई जाए और कैंपा के तहत जो भी धनराशि प्राप्त हो रही है वह सही तरीके से सही समय पर उपयोग हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सीएम द्वारा कहा गया है कि वन संपदाओ से लोगों की आजीविका में लगातार वृद्धि करने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं। अखरोट, बांस एवं औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड कार्य किए जा रहे हैं। पिरूल नीति से लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए भी कार्य हो रहे हैं और उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरेला पर्व पर व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाए तथा फलदार एवं औषधीय पौधों के रोपण पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में हो रहे विकास मंदिर माला मिशन के तहत हो रहे कार्य एवं विभिन्न शहरों के विकास तथा भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए सड़कों के निर्माण तथा विस्तार की दिशा में भी कार्य करना आवश्यक है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु