Uttarakhand- नई टिहरी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…… जय श्री राम के लगे नारे

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को मंगलवार के दिन नई टिहरी पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई टिहरी में बौराड़ी गणेश चौक से आयोजित स्थल तक दो किलोमीटर का रोड शो किया।

इस दौरान बाजार में काफी भीड़ रही और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थानीय निवासियों से भी मिले। बता दे कि नगरवासियों ने मुख्यमंत्री पर फूलों की बरसात की और बौराड़ी तथा अल्मोड़ा की टीम ने छोलिया नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 11:00 बजे बौराड़ी स्टेडियम में उतरा और इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा पहुंचे और वहां उन्होंने माथा टेका। वही रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाए। बता दे कि करीब डेढ़ घंटे तक रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी रही। मुख्यमंत्री के गुरुद्वारा पहुंचने पर गुरुद्वारा समिति ने उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा और कार्यकर्ताओं के अलावा जिले के विभिन्न गांवो से ग्रामीण भी रोड शो में शामिल हुए।

Recent Posts