Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त भू- कानून को लेकर की बड़ी घोषणा…… यूसीसी पर भी हुई चर्चा

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त भू कानून को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। इसके अलावा उन्होंने यूसीसी को लेकर भी कुछ ऐलान किए हैं। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कहा गया कि अगले साल तक उत्तराखंड राज्य में सख्त भू कानून सरकार लाएगी। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप भू कानून लाया जाएगा इसके लिए समिति गठित हुई है।

मुख्यमंत्री का कहना था कि वह उत्तराखंड राज्य की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भू कानून के मुद्दे पर सबकी भावनाओं के अनुरूप सरकार द्वारा समाधान किया जाएगा। उत्तराखंड में एक ऐसा कानून प्रचलित है जहां नगर निकाय क्षेत्र से बाहर 250 वर्ग मीटर भूमि बिना अनुमति खरीद सकते हैं लेकिन संज्ञान लेने पर यह बात सामने आई है कि लोगों ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम से जमीन खरीद ली है और अब इसकी जांच कराई जाएगी जो भी जमीन कानून का उल्लंघन करके खरीदी गई है वह सभी सरकार में निहित होगी इसके अलावा उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर कहा कि उत्तराखंड राज्य में 9 नवंबर को समान नागरिक संहिता लागू करने की तिथि तय हुई थी और समिति पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे प्रावधान है जो उसमें लाए जाने हैं इसलिए इसमें देरी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में समिति बैठक करेगी तब यह बात साफ तरीके से सामने आएगी कि राज्य में समान नागरिक संहिता कब लागू होगी।