Uttarakhand – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून- पिथौरागढ़ फ्लाइट का किया शुभारंभ….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। बता दे कि 18 सीटर विमान ने देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फ्लाइट का शुभारंभ किया गया और उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा पर्यटन की सुविधा भी बढ़ेंगी। आज मंगलवार के दिन देहरादून- पिथौरागढ़ फ्लाइट का एयरपोर्ट टर्मिनल में दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका शुभारंभ किया जिसके बाद 10:10 मिनट में फ्लाई बिग के 18 सीटर विमान ने देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरी। प्रथम दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कुल 15 लोगों ने देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी इस हवाई सेवा को बीते जुलाई माह में शुरू किया जाना था मगर डीजीसीए से अप्रूवल ना मिलने के कारण और कंपनी के निजी कारणों के चलते फ्लाइट सेवा अब शुरू हुई है।