
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई दी गई है। महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को मात देकर देश को गौरवान्वित करने वाला पल दिया है और उन्होंने शाबाश टीम इंडिया करके टीम को बधाई दी है। महिला एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन पर सीएम धामी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया। उन्होंने कहा कि आपकी इस उपलब्धि पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है और पाकिस्तान को हराने वाली टीम को हार्दिक बधाई। उनका कहना था कि पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है और उन्होंने अपनी पोस्ट में शाबाश इंडिया करके टीम को बधाई दी।
