
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी गई है। बता दें कि देश अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है और आज भारत के लिए काफी खास दिन है। मुख्यमंत्री ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर बलिदानियों, वीरांगनाओं, राज्य आंदोलनकारी समेत राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। उनका कहना है कि भारत के इस स्वर्णिम यात्रा में उत्तराखंड का अपना अलग ही योगदान रहा है और शीघ्र ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहा है और ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा तथा सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मूल मंत्र से कदम आगे बढ़ाए हैं जो की काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्यवासियों को बीते सोमवार को संदेश दिया और कहा कि आमजन का दृष्टिकोण भी समान नागरिक संहिता पर सकारात्मक है और अन्य राज्यों को भी उत्तराखंड का ड्राफ्ट पसंद आएगा। उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि है यहां लगभग हर परिवार से वीर व वीरांगनाएं देश की रक्षा में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य ने बलिदानियों के सम्मान में शौर्य स्थल का निर्माण किया है तथा बलिदानियो के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में शामिल करने का निर्णय भी लिया गया है तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर नारियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है।
