Uttarakhand:- पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान सम्मेलन में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने मडुवे की बर्फी और लस्सी का लिया आनंद

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान सम्मेलन में सम्मिलित हुए। वहां पर उन्होंने 17वे कृषि विज्ञान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर सम्मेलन की शान बढ़ाई। कार्यकर्ताओं समेत जिले के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया उन्होंने सम्मेलन में लगे स्टॉल को देखा और विश्वविद्यालय के पशु विज्ञान महाविद्यालय की ओर से तैयार मडुवे की बर्फी तथा लस्सी का भी आनंद लिया। सम्मेलन में देश के 1800 वैज्ञानिक और 16 देश के 42 विदेशी वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं इस दौरान कृषि विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई और मुख्यमंत्री का कहना था कि पंतनगर विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। कृषि प्रदर्शनी के स्टाल से किसानों को उपज उत्पादन को लेकर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलता है तथा देश के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी की अगवाई में समृद्ध बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है तथा आम बजट में भी किसानों के लिए प्रावधान किए गए हैं।

Leave a Reply