Uttarakhand- बिजली बिल के नाम पर हुई तीन लाख रुपए की ठगी……. यदि आपको भी आए ऐसा फोन तो तुरंत करें इनफॉर्म

देहरादून। अक्सर साइबर अपराधी आमजन को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और अब एक ऐसा ही तरीका साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने निकाल लिया है जिससे कि वे लोगों को आसानी से ठग रहे हैं बिजली के बिल जमा नहीं होने के नाम पर कनेक्शन काटने की धमकी भरा फोन करके साइबर ठग लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए गायब कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला तेगबहादुर रोड डालनवाला निवासी वीरेंद्र कुमार ओझा की तरफ से आया है उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके मोबाइल पर बीते 9 जुलाई 2022 को एक मैसेज आया था जिसमें लिखा गया था कि उन्होंने अपने बिजली का बिल अभी तक जमा नहीं किया है और इसलिए रात के 9:30 बजे उनकी बिजली काट दी जाएगी जब वीरेंद्र कुमार ने मैसेज में दिए गए नंबर से संपर्क कर कहा कि उन्होंने बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर दिया है तो अज्ञात व्यक्ति का कहना था कि अभी तक बिल जमा नहीं हो पाया है हो सकता है उनके बैंक खाते से धन राशि की निकासी हो गई हो जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनसे अपडेशन फॉर्म भरवा कर केवल ₹10 ट्रांसफर करवाएं और इसके लिए उसने प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड भी करवाया इस मामले में शिकायतकर्ता को लगा कि यह व्यक्ति ऊर्जा निगम का कोई कर्मचारी है और उन्होंने एप डाउनलोड करने के बाद पूछी गई जानकारी दे दी कुछ देर बाद देखा तो उनके बैंक खाते से ₹300000 निकल गए। यदि आपको भी साइबर ठगी से बचना है तो कभी भी कॉल या मैसेज के माध्यम से बताई गई मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें और अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को किसी भी व्यक्ति को ना बताएं और अनजान व्यक्ति को अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड या फिर बैंक खाते की जानकारी ना दें व किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन लिंक को बिना सोचे समझे ना खोलें।