
उत्तराखंड राज्य में अक्सर यह देखने को मिला है कि जब भी कोई परीक्षा होती है तो या तो प्रश्न पत्र लीक हो जाता है या फिर नकल कराई जाती है और अब रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भी बड़ी सेंधमार सामने आई है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र में परीक्षा के दौरान केन्द्र में नकल करते हुए सॉल्वर को पकड़ा गया है और खुलासा हुआ है कि इसके तार हरियाणा से जुड़े हुए हैं। पकड़े गए शख्स को पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और अब आरोपी से पूछताछ में इस षड्यंत्र के बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है। जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि नकल गिरोह प्रश्न पत्र और उत्तरों के आदान-प्रदान के लिए किसी निजी मैसेजिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। फिलहाल जांच प्रारंभिक चरण में है और आरोपी से जुड़े लिंक खगाले जा रहे हैं।


