उत्तराखंड:- राज्य में आज स्थगित रहेगी चार धाम यात्रा…. सीएम द्वारा दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में आज मंगलवार के दिन भी चार धाम यात्रा स्थगित रहेगी। बता दे कि अतिवृष्टि के कारण राज्य में आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई है और इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने सतर्कता बरतते हुए मंगलवार तक यात्रा स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश की स्थिति की समीक्षा भी करी और इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आज मंगलवार को भी चार धाम यात्रा स्थगित कर दी जाए। जानकारी के मुताबिक 2500 श्रद्धालुओं को यात्रा मार्गों पर रोका गया है और इनमें बद्रीनाथ और केदारनाथ के मध्यमेश्वर मार्ग पर लगभग 1000 यात्री शामिल है तथा उपयुक्त स्थानों पर अस्थाई व्यवस्था करने के आदेश भी मुख्यमंत्री द्वारा जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले दिनों की अपेक्षा इन दिनों चार धाम मार्ग में यात्रियों का प्रवाह कुछ कम है लेकिन 24 घंटों में नदी और नाले उफान पर रहने के कारण यातायात बाधित होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।