Uttarakhand:- नए साल में चार धाम यात्रा प्राधिकरण का किया जाएगा गठन…….. पंजीकरण हेतु टेक्नोलॉजी का किया जाएगा बेहतर इस्तेमाल

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के लिए नए साल में प्राधिकरण का गठन होगा और पंजीकरण हेतु टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल भी किया जाएगा। डिजिटल टेक्नोलॉजी का बेहतर प्रयोग करके पंजीकरण के लिए इस्तेमाल होगा, मुख्यमंत्री ने 30 जनवरी तक प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं चार धाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन होगा। प्राधिकरण के गठन की सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं और इसके अलावा बद्रीनाथ, केदारनाथ ,गंगोत्री, यामोत्री धाम में अवस्थाना विकास को देखते हुए धारण क्षमता बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का कहना था कि आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की हर प्रकार की सुविधा, यात्रा प्रबंधन आदि का ध्यान रखा जाए और भिड़ को नियंत्रित करने की योजना बनाकर ही काम किया जाए।