Uttarakhand:- धार्मिक मामलों को पर्यटन के अधीन लाने पर चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने जताई आपत्ति

उत्तराखंड राज्य में तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने धर्मस्व विभाग को पर्यटन में मर्ज करने पर आपत्ति जताई है। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत में आपत्ति जताते हुए कहा कि धार्मिक मामलों को पर्यटन विभाग के अधीन ना लाया जाए। इसके अलावा आगामी चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित करने का भी महापंचायत विरोध करेगी। देहरादून के होटल में महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अगामी चार धाम यात्रा के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने धर्मस्व विभाग को पर्यटन में मर्ज किया है और इस पर महापंचायत द्वारा आपत्ति जाताई गई है तथा मांग करते हुए कहा गया है कि धार्मिक मामलों को पर्यटन विभाग से अलग रखा जाए तथा महापंचायत में सरकार से मांग की है कि हेली कंपनियों के समीप ही विजिलेंस कार्यालय खोले जाए और जल्द से जल्द यमुनोत्री धाम में सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू करने की मांग भी उठाई गई है।