देहरादून| उत्तराखंड प्री-बोर्ड के छात्र-छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह खबर सामने आई है कि अब हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह में नहीं होगी| यह परीक्षाएं अब फरवरी प्रथम सप्ताह में कराई जाएंगी|
विद्यालय शिक्षा महानिदेशालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं| आदेश में लिखा है कि प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के बाद संबंधित विषय के अध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तक किया जाएगा| इस संबंध में आदेश देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने जारी किया है|