
उत्तराखंड राज्य में सीबीआई ने कार्बेट टाइगर सफारी प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के पेड़ों के अवैध खटान व निर्माण कार्यों में अनियमितता के मामले में आरोपित तत्कालीन प्रभागीय वन प्रभागीय अधिकारी किशनचन्द समेत दो आरोपितों पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दे कि सीबीआई को मामले की जांच करने के आदेश उच्च न्यायालय से मिले थे और बीते शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने हरिद्वार में आरोपित किशनचंद के घर और देहरादून में पूर्व रेंजर बृजबिहारी शर्मा के घर पर दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सीबीआई द्वारा आरोपितों को नामजद किया जा सकता है। बता दे कि तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह की भूमिका पर भी सुप्रीम कोर्ट की उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने प्रश्न उठाते हुए उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में 2022 में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया था और जांच के बाद विजिलेंस ने एक आरोपित बृज बिहारी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में विजिलेंस न्यायालय में आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।
