उत्तरकाशी। कलोगी गांव के निवासी गोकुल्या लाल के मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखा सारा सामान व 5 मवेशी जिंदा जलकर राख हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गोकुल्या लाल किसी कारण से शाम को घर से बाहर चले गए थे उसी वक्त अचानक घर में आग भड़क गई जिसमें उनके मवेशी जलकर राख हो गए और घर में रखा हजारों का सामान भी आग में जल गया।
घटना के बाद भाजपा के पूर्व विधायक पुत्र अंकित शाह मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित के परिवार को मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही दीपक नौटियाल, सुमन नौटियाल, अन्ना रावत, रोहित, वीरू रावत, गणेश, आशीष, अंकित, देवराज नेगी द्वारा प्रशासन से पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।