राज्य के ऋषिकेश में स्थित एम्स अस्पताल लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। बता दें कि दिन प्रतिदिन अस्पताल में सुविधाएं विकसित हो रही है। हाल ही में एम्स ऋषिकेश के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलाजी विभाग के चिकित्सकों ने रोबोटिक तकनीक से एक ऐसे मरीज की सफल सर्जरी की है जिसकी पित्त की थैली में कैंसर बन चुका था और चीरे के माध्यम से सर्जरी करना मुश्किल था इसलिए मरीज का रोबोटिक तकनीक से ऑपरेशन किया गया।
बता दें कि ऑपरेशन सफल हुआ और अब मरीज स्वस्थ है तथा उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र निवासी 36 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद काफी लंबे समय से पेट के दर्द से परेशान थे और उन्होंने ओपीडी में दिखाया तो कैंसर का पता चला जिसके बाद पता चला कि कैंसर उनकी पित्त की थैली में बना है और उपचार करना काफी जोखिम भरा है लेकिन एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने रोबोटिक तकनीक से पित्त की थैली से कैंसर का ऑपरेशन किया और अब मरीज स्वस्थ है तथा उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।