Uttarakhand- गांव से पलायन रोकने की शुरू हुई मुहिम….. यूपीईएस और हेस्को ने साइन किया एमओयू

उत्तराखंड राज्य के गांवों से पलायन रोकने के लिए मुहिम शुरू हो चुकी है। बता दे कि हिमालय क्षेत्र की गतिविधियों और राज्य के गांव को लेकर यूपीईएस एवं हेस्को ने मिलकर एमओयू साइन किया है तथा दोनों मिलकर शोध करेंगे जिस पर हिमालय एनवायरमेंट स्टडीज एंड कंजर्वेशन आर्गेनाइजेशन के संस्थापक डॉक्टर अनिल जोशी व यूपीईएस के सीईओ शरद मेहरा द्वारा हस्ताक्षर किया गया है तथा एमओयू के तहत हिमालय और यहां के गांव में शोध कार्य बढ़ेंगे तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

इसके अलावा प्रकृति के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।दुनिया में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे खड़े हो रहे हैं और उसमें एक अति आवश्यक काम यह है कि गांव से पलायन रोके तथा संभावित संसाधनों पर आधारित ऐसे रोजगारों को खड़ा करें जिससे गांव सीधे लाभान्वित हो। युवा उन तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ उठा पाए जो कि शहरी लोग उठाते हैं तथा एमओयू इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें यूपीईएस ने अपने ही परिसर में एक हिल नाम से इंस्टिट्यूट की स्थापना की है जिसका मुख्य उद्देश्य हिमालय से संदर्भित शोधों को बढ़ावा देना है और हेस्को की भी इसमें बराबर की भागीदारी रहेगी तथा युवाओं को शोध से जोड़ने के लिए भी यह एक पहल अपने आप में होगी जिसमें फैलोशिप का प्रावधान है।