Uttarakhand- कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीज बम अभियान सप्ताह की करी शुरुआत

उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीज बम अभियान सप्ताह की शुरुआत करी। बता दें कि पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु इस अभियान को शुरू किया गया है। उन्होंने इस अभियान की शुरुआत वर्चुअल तरीके से की इसके साथ उनका कहना था कि बीज बम और गढ़ भोज को पाठ्यक्रम से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में बच्चों को बीज बम, गढ़ भोज व नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बीते सोमवार को हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी संस्था एग्रो संस्थान जाड़ी के बीज बम अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मानव एवं वन्यजीव एक 0दूसरे के पूरक हैं और वन्यजीवों को जब जंगलों में भोजन नहीं मिलता है तो वह बस्ती की तरफ आते हैं जिसका दुष्प्रभाव देखने को मिलता है इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं कि वन्यजीवों को जंगल में ही भोजन मिल पाए शिक्षा विभाग भी इस अभियान से जुड़ गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का खर्च नहीं है।उनका कहना था कि प्रदेश में कुल मिलाकर 4000000 छात्र- छात्राएं हैं और प्रत्येक छात्र 2-2 बम बीच बनाएं तथा जंगलों में डाले तो इससे अभियान को मजबूती मिलेगी और मानव तथा वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी। उन्होंने 15 जुलाई तक बीज बम सप्ताह मनाने के निर्देश दिए हैं।